महारज सूरजमल की पुण्यतिथि पर जाट अधिकारी-कर्मचारी संघ, जाट सेवा समिति व भारत विकास परिषद के संयुक्त तत्वाधान में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ब्लड बैंक जयपुर के सहयोग से दूदू रोड स्थित बालिका छात्रावास में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जाट अधिकारी-कर्मचारी संघ के मालपुरा ब्लॉक अध्यक्ष जयनारायण जाट ने बताया कि महाराजा सूरजमल की पुण्यतिथी मनाई गई। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पुलिस उपाधीक्षक चक्रवर्ती सिंह राठौड, अध्यक्षता किशन लाल फगोडिया जिला परिषद सदस्य, विशिष्ठ अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष आशा-महावीर नामा, भारत विकास परिषद के संरक्षक एडवोकेट राजकुमार जैन, मालपुरा थानाधिकारी रवीन्द्र सिंह शेखावत, औमप्रकाश गोरा उपनिरीक्षक पुलिस थाना मालपुरा रहे। अतिथियों द्वारा महाराजा सूरजमल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला गया। जाट सेवा समिति के अध्यक्ष रामधन मूंड व भारत विकास परिषद के अध्यक्ष रामगोपाल शर्मा ने अतिथियों का माल्यार्पण व साफा पहनाकर स्वागत किया। इसके बाद मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों द्वारा रक्तदान शिविर का शुभारम्भ किया गया। रक्तदान शिविर में युवा रक्तदाताओं ने खासा उत्साह दिखाया। देर शाम तक 118 रक्तदाताओं का पंजीयन किया गया। जिसमें सेक 102 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। कार्यक्रम में रूपचंद आकोदिया, एडवोकेट गणेश, रामधन जाट, रामगोपाल जाट, आर एल दीपक, पन्नालाल कारवाल, हनुमान जाट, रामेश्वर प्रसाद, सांवरलाल, जीतराम, कृष्णपाल, रामेश्वर सहित बडी संख्या में कार्यकर्ता व समाजबंधु मौजूद रहे।