राजकीय उप्रा विद्यालय आमली पुरोहितान में पीईईओं कलमण्डा में भामाशाह शिक्षक ईश्वर सिंह पदस्थापन राजकीय उमा विद्यालय बरोनी द्वारा विद्यालय के 55 विद्यार्थियों को स्कूल बैग, टाई-बैल्ट, जर्सियां, टिफिन, पानी की बोतल, मौजे, रूमाल आदि वितरित किए गए। यह सब सामान पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे। इस अवसर पर एसएमसी अध्यक्ष सीताराम मीणा, प्रधानाध्यापक हनुमान प्रसाद मीणा, अध्यापक रूपनारायण गुर्जर, राजेन्द्र प्रसाद कुम्हार, मीठालाल गुर्जर, रविप्रकाश शर्मा, देवेन्द्र सिंह राजपूत सहित बडी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। प्रधानाध्यापक द्वारा भामाशाह शिक्षक ईश्वर सिंह का माला पहना कर स्वागत किया तथा विद्यालय परिवार की ओर से आभार व्यक्त किया गया।