एमपीएस शिक्षण संस्थान में किसमस पर्व का शानदार आयोजन

0
25

बृजलाल नगर स्थित एमपीएस शिक्षण संस्थान में सोमवार को क्रिसमस पर्व बडे ही धूमधाम से मनाया गया। जिसमें विद्यार्थियों का उत्साह देखते ही बनता था। कार्यक्रम में भाग लेने के लिए नन्हें-मुन्ने विद्यार्थी सांता क्लॉज की डै्रस पहने बहुत ही आकर्षक लग रहे थे। इस अवसर पर बडी संख्या में विद्यार्थियों के अभिभावकों को भी आमंत्रित किया गया था। संस्थान परिसर में क्रिसमस ट्री को विद्युतीय उपकरणों एवं बैलून से आकर्षक तरीके से सजाया गया तथा विद्यार्थियों को मिठाईयां, खिलौने तथा अन्य उपहार वितरित किए गए। इस अवसर पर प्रिंसीपल सोनू चांदा ने क्रिसमस पर्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा सभी धर्मो व उनके त्यौंहारों का आदर किए जाने तथा एक-दूसरे समुदायों की खुशियों में शरीक होने से समाज में भाईचारे के विकास के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम में गीत, नृत्य एवं सामूहिक नृत्य का आयोजन भी किया गया जिसमें नन्हें-मुन्ने बालक-बालिकाओं ने जमकर नृत्य करते हुए आनन्द लूटा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here