राजकीय उमा विद्यालय में विशेष आवश्यकता वाले बच्चों एवं उनके साथ आए उनके अभिभावकों की काउंसलिंग का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्य जिला शिक्षाधिकारी माध्यमिक शिक्षा टोंक शिवराम सिंह यादव ने द्वीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर मुख्य ब्लॉक शिक्षाधिकारी मालपुरा रमाशंकर स्वामी एवं प्रधानाचार्य गिरधर सिंह उपस्थित रहे। मुख्य जिलाशिक्षाधिकारी ने शिविर में आए दिव्यांग बच्चों के साथ आए अभिभावकों को राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जने वाली विशेष सुविधा का लाभ अधिकाधिक प्राप्त करने हेतु ऐसे शिविर से अधिक से अधिक जुडने का आह्वान किया। कार्यक्रम के अंत में संस्था प्रधान ने सभी का आभार जताया। कार्यक्रम प्रभारी अमित कुमार पारीक ने भी आरपीडब्लूडी 2016 के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता जगदीश लाल गुर्जर ने किया। इस अवसर पर रिसॉर्स पर्सन भवानीराम जाट भी मौजूद रहे।