राजकीय उमा विद्यालय में शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार बालसभा का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों के साथ-साथ उनके अभिभावको ने भी बडी संख्या में भाग लिया। संस्था प्रधान गिरधर सिंह ने आगंतुक सभी अभिभावकों का स्वागत किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने गीत, कविता, वाद्ययंत्रों से भजन गा कर सभी का मन मोह लिया। अभिभावकों के साथ शिक्षकों व विद्यार्थियों की प्रगति तथा शिक्षण पर विचार-विमर्श भी किया गया। बालसभा के समापन पर आभार प्रदर्शन व्याख्याता जगदीश लाल गुर्जर ने किया।