स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल स्कूल में सोमवार को इन्टर हाउस डिश एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य जगदीश सिंह दरोगा ने बताया कि विद्यालय में चार हाउस संचालित है जिनमें गु्रप बनाकर डिशेज बनवाए गए। डिश प्रतियोगिता में नरेन्द्र हाउस के विद्यार्थियों ने प्रथम स्थान, वेदान्त हाउस ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम में विद्यालय परिसर में स्वच्छता कार्यक्रम में विवेकानन्द हाउस ने प्रथम, नरेन्द्र हाउस ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सोमवार को सांस्कृतिक, स्वच्छता, डिशेज मेकिंग, प्रतियोगिताए आयोजित की गई। कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका में भवानी शंकर टेलर पचेवर, नवल किशोर टेलर, ईश्वर मल दुलारिया ने निभाई। शाला सचिव अरविन्द त्रिपाठी ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण सेवानिवृत शिक्षक रामप्रसाद शर्मा द्वारा शिवजी का रूप धारा कर नृत्य करना रहा। कार्यक्रम के दौरान अम्बरीश गौत्तम, मोहम्मद ताहिर, मोहन लाल कुमावत सहित अन्य स्टाफ उपस्थित रहा।