सोमवार को ग्राम पंचायत पारली में राज्यस्तर से आए दल के सदस्यों ने ग्राम पंचायत में सरकारी अनुदान से बने शौचालयों का भौतिक निरीक्षण किया तथा निर्माण एवं उपयोगिता का सत्यापन करते हुए लाभार्थी से इसके नियमित उपयोग किए जाने पर जोर दिया। ओडीएफ दल ने ग्राम पंचायत के अन्तर्गत आने वाले गांवो में पहुंचकर ग्रामीणों को स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत शौचालय निर्माण के लिए अनुदान की प्रक्रिया के बारे में बताया तथा पंचायतराज चुनावों के पश्चात पात्र व्यक्तियों द्वारा आवेदन करने की जानकारी दी। इस अवसर पर फागी पंचायत समिति विकास अधिकारी भूराराम, प्रगति प्रसार अधिकारी सत्यनारायण स्वर्णकार, अवध सिंह, कैलाश चंद, शंकर लाल, ग्राम विकास अधिकारी रामवतार पारीक मौजूद रहे।