गुर्जर आरक्षण समिति संयोजक व गुर्जर नेता कर्नल किरोडी सिंह बैंसला रविवार को मालपुरा दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने यहां गुर्जर छात्रावास में युवा संवाद कार्यक्रम में भाग लिया। समाज के युवाओं ने बैंसला का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। युवाओं में उत्साह का आलम यह था कि युवाओं ने नारेबाजी करते हुए बैंसला को फूलमालाओं से लाद दिया। इस अवसर पर गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के जिलाध्यक्ष बच्छराज गुर्जर व उनके पुत्र विजय बैंसला भी साथ रहे। छात्रावास में आयोजित कार्यक्रम में युवाओं से सीधा संवाद करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में आ रही परेशानियों व रोजगार के बारे में जानकारी ली। कर्नल बैंसला ने समाज के युवाओं को समाज में व्याप्त कुरीतियों को त्याग करवाने एवं शिक्षा को बढावा देने पर कार्य करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि समाज पढेगा तभी समाज आगे बढेगा। इस अवसर पर बैंसला ने युवाओं द्वारा पूछे गए सवालों का बडा ही बेबाकी से जवाब दिया तथा युवाओं से शिक्षा के साथ कैरियर बनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में समाज के नाथूलाल गुर्जर, कालूराम छाबडी डिग्गी, कैप्टन सूरजमल गुर्जर, विनोद गुर्जर, रिद्धकरण, रामकल्याण, गुर्जर आरक्षण समिति के तहसील अध्यक्ष योगेश गुर्जर मौजूद रहे। इससे पूर्व कर्नल बैंसला ने डिग्गी कल्याण धणी के मंदिर पहुंचकर शीश नवाया तथा देशवासियों की खुशहाली व उन्नति की कामना की।