डिग्गी सोहेला मार्ग पर धौली गांव के पास एक बाइक सवार सडक किनारे खडे ट्रक से जा भिडा। इस हादसे में बाइक सवार व्यक्ति की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गई। मृतक नारायण सिंह पुत्र नानक दरोगा लावा गांव की नारायणपुरा ढाणी निवासी था। थानाधिकारी हीरालाल ने बताया कि लावा गांव की नारायणपुरा ढाणी निवासी बाइक सवार नारायण सिंह डिग्गी से अपने गांव लौट रहा था। इसी दौरान धौली गांव के पास सडक किनारे खडे ट्रक जा भिडा। इस हादसे में नारायण सिंह की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मौके से गुजर रहे राहगीरों ने घटना की जानकारी डिग्गी थाना पुलिस को दी। जिसके बाद सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को डिग्गी सामुदायिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। शनिवार को सुबह पोस्टमार्टम के पश्चात शव परिजनों को सौंपा गया।