एसआईटी व डिग्गी थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए शुक्रवार की देर रात को थाना क्षेत्र के डिग्गी-सोहेला मार्ग पर बजरी का अवैध परिवहन करते एक डम्पर को जब्त किया है। मामले में चालक को भी गिरफ्तार किया गया है। थानाधिकारी हीरालाल ने बताया कि देर रात को बजरी के अवैध परिवहन किए जाने की सूचना मिली थी जिस पर नायब तहसीलदार डिग्गी प्रहलाद सिंह की मौजूदगी में डिग्गी थाना पुलिस द्वारा धौली के पास बजरी का अवैध परिवहन करते एक डम्पर को जब्त करने की कार्रवाई की गई है। मामले में डम्पर चालक पीपलू थाना क्षेत्र के नयाटीला निवासी हीराराम गुर्जर को गिरफ्तार किया गया है। थाना पुलिस की ओर से खनन विभाग को अग्रिम कार्रवाई के लिए सूचना दी गई है। थानाधिकारी हीरालाल ने बताया कि पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू के निर्देशानुसार अवैध बजरी वाहनों के खिलाफ परिवहन पर कार्रवाई जारी रहेगी।