अजमेर संभाग के मंत्रालयिक कर्मचारियों की खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न

0
48

शिक्षा विभागीय मंत्रालयिक कर्मचारियों की संभागीय खेलकूद प्रतियोगिता शुक्रवार को हायर सैकेंड्री के ओडिटोरियम में पालिकाध्यक्ष मालपुरा आशामहावीर नामा के मुख्य आतिथ्य में व संयुक्त निदेशक शिक्षा विभाग अजमेर पदमा सक्सेना की अध्यक्षता में आयोजित समारोह के साथ संपन्न हुई। प्रतियोगिता में अजमेर संभाग के नागोर जिले सहित टोंक व भीलवाडा व अजमेर जिले के करीब 350 खिलाडी कर्मचारियों ने भाग लिया। हायर सैकेंड्री स्कूल मैदान पर शांति पूर्वक संपन्न हुई प्रतियोगिता की संयुक्त निदेशक ने सहराहना की । इस अवसर पर मुख्य शिक्षा अधिकारी शिवराम यादव टोंक व जिला शिक्षा अधिकारी मोहम्मद नसीम,सीबीईओ रमाशंकर स्वामी सहित शाला प्रधान गिरधर सिंह , माबूद नकवी पूर्व पार्षद व व समाजसेवी लतीफ तथा एएओ श्रीनगर व अन्य अतिथि मौजूद रहे । आयोजन समिति के संयोजक गिरधर सिंह शाला प्रधान व सहसंयोजक अशोक काबरा, इस्हाक मोहम्मद,संजय शर्मा, असद मलिक व प्रवीण काबरा ने अतिथियों का सम्मान किया आभार जताया। संजय शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर कबड्डी, बास्केटबाल, वॉलीबाल, बेडमेंटिन, टेबिल टेनिस, केरम व एथेलेटिक्स इत्यादी प्रतियोंगिताएं संपन्न कराई गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here