डीएसपी राठौड के नेतृत्व में होटलों-ढाबों पर कार्रवाई, 9 संदिग्ध वाहन सहित बजरी से भरी ट्रैक्टर-टॉली जब्त

0
196

हाल ही में पुलिस उपाधीक्षक के पद पर नियुक्त होकर मालपुरा पहुंचे डीएसपी चक्रवर्ती सिंह राठौड ने डिग्गी थाना क्षेत्र के समस्त होटल-ढाबों पर सर्च अभियान शुरू कर खलबली मचा दी। यही नहीं डीएसपी राठौड के नेतृत्व में सर्च अभियान पर निकले दल के साथ कार्रवाई करते हुए 9 संदिग्ध वाहनों व बजरी का अवैध परिवहन करते एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त करने की कार्रवाई को अंजाम दिया। डीएसपी राठौड के तेवरों को देखते हुए बजरी माफियाओं में भी हडकम्प मच गया है तथा आगामी दिनों तक डिग्गी क्षेत्र से अवैध बजरी वाहनों के परिवहन पर लगाम लगने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है। पुलिस उपाधीक्षक राठौड ने बताया कि उनके नतृत्व में मालपुरा थानाधिकारी रवीन्द्र सिंह राठौड, डिग्गी थानाधिकारी हीरालाल व जाप्ते के साथ शुक्रवार को डिग्गी थाना क्षेत्र में जयपुर रोड व टोंक रोड पर सर्च अभियान चलाया गया। हाल ही में लावा के पास पूर्व में एक गैस सिलैण्डर से भरे ट्रक चालक व एक सीमेंट से भरे ट्रैलर चालक के साथ मारपीट कर लूटपाट का मामला सामने आया है। जिसमें यह भी सामने आया है कि उक्त मार्गो से खनन माफियाओं द्वारा अवैध रूप से बजरी का परिवहन किया जाता है। जिस पर सर्च अभियान शुरू किया गया। सर्च अभियान के दौरान दोनों ही सडक मार्ग पर संचालित होने वाले होटल-ढाबों की तलाशी ली गई तथा इनके संचालकों को संदिग्ध लोगों को बैठाने एवं शराब परोसने की जानकारी मिलने पर कडी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। डीएसपी राठौड ने बताया कि कार्रवाई के दौरान विभिन्न स्थानों से एक कार, 2 बाइक, 2 टैक्टर, चार डम्पर को संदिग्ध मानते हुए जब्त किया गया है। सर्च अभियान के दौरान ही अवैध बजरी का परिवहन करते हुए एक टै्रक्टर-ट्रॉली को भी जब्त किया गया है। राठौड ने बताया कि आगामी दिनों में भी अभियान यथावत रहेगा तथा अचानक दबिश देने की कार्रवाई की जाएगी जिससे बजरी माफियाओं के साथ-साथ बदमाशों पर लगाम लग सकेगी। डीएसपी के अभियान को लेकर बजरी माफियाओं सहित थाना क्षेत्र के असामाजिक तत्वों में खलबली मच गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here