ट्रैलर चालक से मारपीट व लूटपाट करने वाले आरोपियों को गिरफ्तारी की मांग

0
18

डिग्गी थाना क्षेत्र के लावा गांव के पास सीमेंट ट्रैलर चालक से मारपीट कर नगदी छीनने के मामले में बरोल गांव के ग्रामवासियों ने किसान नेता छोगालाल गुर्जर के नेतृत्व में थानाधिकारी से मिलकर जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। मामले के अनुसार दो दिन पूर्व डिग्गी-सोहेला मार्ग पर एक दर्जन हथियार बंद बदमाशों ने सीमेंट से भरे ट्रैलर को रूकवाकर चालक रामलाल गुर्जर के साथ मारपीट कर करीब पांच हजार रूपयों की नगदी छीन ली थी जिसके बाद ट्रैलर चालक रामलाल की ओर से डिग्गी थाना पुलिस के समक्ष मामला दर्ज करवाया गया था। इस मामले में मंगलवार को बरोल गांव के ग्रामवासियों ने किसान नेता छोगालाल गुर्जर के नेतृत्व में थानाधिकारी हीरालाल से मुलाकात की तथा मामले में लिप्त बदमाशों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किए जाने की मांग की। जिस पर थानाधिकारी हीरालाल ने ग्रामीणों को आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किए जाने का भरोसा दिलाया है। किसान नेता छोगालाल गुर्जर ने बताया कि डिग्गी थाना क्षेत्र में बजरी के अवैध कारोबार से जुडे कुछ बदमाशों ने संगठित गिरोह बनाकर आमजन व वाहन चालकों के साथ लूटपाट करने का सिलसिला शुरू कर रखा है जिस पर सख्त कार्रवाई किए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने थानाधिकारी से आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here