सडकों पर उतरा पानीपत का विरोध, युवाओं ने ज्ञापन सौंप कर फिल्म पर रोक की मांग की

0
52

फिल्म निर्माता आशुतोष गावरीकर द्वारा हाल ही में प्रसारित फिल्म पनीपत में महाराजा सूरजमल के चरित्र को विकृत कर प्रस्तुत किए जाने तथा ऐतिहासिक तथ्यों के साथ छेडछाड के विरोध में युवाओं ने विरोध प्रदर्शन किया। आक्रोशित युवाओं ने तत्काल प्रभाव से फिल्म पर प्रतिबंध लगाए जाने की मांग पर ज्ञापन सौंपा। डाक बंगले से जुलूस के रूप में रवाना हुए जाट सेना, युवा जाट समाज, राजपूत सभा सहित अन्य संगठनों से जुडे युवाओं ने नारेबाजी करते हुए उपखंड कार्यालय पहुंचकर अपना विरोध जताया तथा उपखंड कार्यालय में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। प्रधान तीरवाल, छोटू नागा, राकेश शेरावत, कुलदीप चौधरी, प्रदीप चौधरी, जयराम डोकरिया, राजपूत सभा से शिवराज सिंह, कमल चौधरी, गिर्राज, दारासिंह, राजेन्द्र, राजवीर, चन्दू सहित अन्य युवाओं मुख्यमंत्री के नाम सौंपे गए ज्ञापन में अवगत करवाया कि हाल ही में रिलीज हुई फिल्म पानीपत में महराजा सूरजमल के चरित्र को विकृत ढंग से पेश किया है तथा ऐतिहासिक तथ्यों के साथ छेडछाड की गई है। जिससे कई समाज के लोगों की भावनाएं आहत हुई है। लिहाजा विरोध प्रदर्शन से प्रदेश में कानून व्यवस्था बिगडने के साथ-साथ साम्प्रदायिक सौहाद्र्र को भी खतरा है। सभी युवाओं ने अविलम्ब फिल्म के प्रसारण पर रोक की मांग करते हुए फिल्म को प्रतिबंधित किए जाने की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here