बदमाशों ने सीमेंट के ट्रैलर चालक से मारपीट कर नगदी छीनी

0
22

डिग्गी-सोहेला मार्ग पर लावा गांव के पास बोलेरों में सवार एक दर्जन हथिायारबंद बदमाशों द्वारा बजरी से भरा वाहन समझकर एक सीमेंट टै्रलर चालक से मारपीट कर पांच हजार रूपयों की नगदी लूटने का मामला सामने आया है। डिग्गी थाना में मामला दर्ज करवाने पहुंचे थाना पचेवर क्षेत्र के बरोल गांव निवासी सीमेंट ट्रैलर चालक रामजीलाल पुत्र गोपाल गुर्जर ने बताया कि वह लाखेरी से ट्रैलर में सीमेंट के कट्टे भरकर मंडार-सिरोही जा रहा था। इसी दौरान लावा गांव के पास पेट्रोल पम्प के पास बोलेरो गाडी में सवार होकर पहुंचे करीब एक दर्जन हथियारबंद बदमाशों ने ट्रैलर को रूकवाया तथा पांच सौ रूपए की मांग की। जहां चालक द्वारा पैसे नहीं देने पर लाठियों से हमला कर दिया। इस हमले में चालक रामजीलाल गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल रामजीलाल के सिर एवं शरीर पर कई गंभीर चोटे आई। लहुलुहान हालत में पीडित डिग्गी थाना पहुंचा जहां थानाधिकारी हीरालाल के समक्ष उपस्थित होकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी देते हुए करीब एक दर्जन लोगों के विरूद्ध रास्ता रोक कर मारपीट कर नगदी लूटने का मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here