बेटियों ने सुरक्षा को लेकर सख्त कानून बनाए जाने की मांग उठाई, लगाए नारे

0
19

बेटियां हमारे समाज की धरोहर हैं। बेटों की तरह ही उन्हें फलने-फूलने का हक है। देश में बेटियों के साथ लगातार घटित हो रही अप्रिय घटनाओं की रोकथाम के लिए सख्त कानून बनाने के उद्देश्य से शहर के सदरपुरा मार्ग स्थित लक्ष्मीबाई कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने शहर में बेटी बचाओ अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली और लोगों को जागरूक किया गया। बेटी बचाओ रैली को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोरधन लाल सौंकरिया व उप जिला प्रमुख अवधेश शर्मा, रामजीलाल शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में महाविद्यालय की छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। रैली व्यास सर्किल से रवाना हुई जो शहर के बस स्टैंड, सुभाष सर्किल, गांधी से होते हुए पंचायत समिति के पास जयपुर मार्ग पर संपन्न हुई। इस दौरान छात्राएं हाथों में स्लोगन लिखी हुई तख्तियां के साथ बेटी बचाओ के नारे लगाते हुए चल रही थीं। छात्राओं ने शहरवासियों को बेटियों की सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए हाथों ने स्लोगन लिखा बैनर अपने साथ लेकर चल रही थीं। इस दौरान महाविद्यालय छात्राओं के साथ प्रिंसिपल व टीचर्स भी मौजूद रहीं। रैली के दौरान छात्राओं में गजब का उत्साह दिखाई दिया। शहर की बेटियों ने देश में बेटियों के लिए सकारात्मक एवं सुरक्षात्मक माहौल बनाने की मांग करने के साथ-साथ इनके साथ होने वाली घटनाओं में आरोपियों के खिलाफ कठोर कानून बनाने एवं फांसी पर लटकाने की मांग के नारे लगाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here