हम में है राजीव जिलास्तरीय प्रश्रोत्तरी प्रतियोगिता में विजेताओं को दिए पुरूस्कार

0
71

पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी की 75 वीं जयंति के उपलक्ष पर राष्ट्रीय एवं प्रदेश युवक कांग्रेस राजस्थान के निर्देशानुसार जिला युवा कांग्रेस, टोंक द्वारा आयोजित हम में है राजीव-क्विज प्रतियोगिता का आयोजन बुधवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मालपुरा में किया गया। युवा कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष गजेन्द्र जैन ने बताया कि इस प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं शिवम मॉडल स्कूल दूदू रोड़ पर दो परीक्षा केन्द्रों पर क्षैत्र के लगभग ढ़ाई हजार छात्र छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता में क्विज प्रश्नपत्र में 60 प्रश्न पूछे गए थे। जिनका जवाब देने के लिए एक घंटे का समय दिया गया था। प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में कांग्रेस के पूर्व जिला प्रमुख रामविलास चौधरी, उप जिला प्रमुख अवधेश शर्मा, पूर्व प्रधान गोपाल गुर्जर, किसान नेता छोगालाल गुर्जर, यूथ कांग्रेस के टोंक जिला प्रभारी आयुष भारद्वाज ने अतिथियों के रूप में शिरकत की। जहां अतिथियों द्वारा प्रतियोगिता में प्रथम आने वाली राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मालपुरा की छात्रा प्रियंका कुम्हार को लैपटॉप, द्वितीय कोशलराम नवलका को मोबाइल और तृतीय आने वाले हॉलिस्टिक स्कूल कर छात्र कुनाल गुप्ता को साइकिल सहित अन्य प्रतियोगियों को पुरस्कार प्रदान किए गए। यूथ कांग्रेस के टोंक जिला प्रभारी आयुष भारद्वाज ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान के सभी जिलों में इस तरह की प्रतियोगिता आयोजन किया जा रहा है। इसमें 60 मिनट में 60 सवाल थे जो कि राजीव गांधी, देश की आजादी, आंदोलन और कांग्रेस से जुड़े हुए थे। इसी के साथ ही प्रतियोगिता में ड्राइंग, पेंटिंग, कंपटीशन रखा गया। भारद्वाज ने राजीव गांधी के विचारों व सोच और उनके किए गए कार्यों को आमजन से लेकर छात्र-छात्राओं तक पहुंचना कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बताया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सभी अतिथियों ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की जीवनी पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष गजेंद्र जैन, प्रवक्ता आकाश राय, रवि माहेश्वरी, आनंद सोनी, मंसाराम, सहित बडी संख्या में यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। वही राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य गिरधर सिंह, व्याख्याता राजकुमार वर्मा सहित विद्यालय स्टॉफ उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन अलका त्रिपाठी ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here