केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान, अविकानगर में संविधान दिवस मनाया गया । केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान, अविकानगर में संविधान दिवस के अवसर पर एक रैली निकाली गयी जिसमें संस्थान के समस्त वैज्ञानिकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों राजकीय माध्यमिक विद्यालय अविकानगर के करीब 200 विद्यार्थियों ने भाग लिया। रैली प्रशासनिक भवन से ऑडिटोरियम तक निकाली गई जिसमें सभी ने संविधान से संबंधित स्लोगन नारे लगाऐ। इस कार्यक्रम के साथ ही एक कॉन्फ्रेन्स भी आयोजित की गयी जिसमें संविधान के प्रारूप, उसकी विशेषतायें, मौलिक अधिकार एवं कर्तव्य विषयों पर व्याख्यान दिये गये। संस्थान पूर्व निदेशक डॉ. एस.एम.के. नकवी ने अपने उद्बोधन में बताया कि हमारा संविधान विश्व का सबसे बड़ा संविधान है जो 2 वर्ष 11 महिने और 18 दिन में बनकर तैयार हुआ और इसे हस्त लिखित किया गया कार्यक्रम में डॉ. ए.के. शिन्दे एवं डॉ. एस. सी. शर्मा ने भी व्याख्यान दिये एवं संविधान से सम्बन्धित आम जन के जानने योग्य बातों को विस्तार से बताया।