मूलभूत सुविधाओं को तरस रही जनता को राहत देने के स्थान पर सरकारी कोष का दुरूपयोग कर यात्रा निकालने वाली भाजपा सरकार के लिए यह गौरव यात्रा अंतिम यात्रा साबित होगी। कांगे्रस के पूर्व जिलाध्यक्ष रामविलास चौधरी ने विधानसभा क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक गांवो का दौरा कर लौटने के बाद डाक बंगले में आयोजित प्रैस वार्ता में यह बात कही। चौधरी ने बताया कि बिजली, पानी, शिक्षा, चिकित्सा सहित सभी क्षेत्रों में जनता को कोई राहत नहीं मिल पा रही है। आज भी जन समस्याएं जस की तस बनी हुई है। चौधरी ने विषयवार बोलते हुए कहा कि क्षेत्र में चारो ओर पेयजल संकट बना हुआ है, बीसलपुर पेयजल परियोजना के तहत 72 से अधिक गांवो में शुल्क वसूली के नाम पर सार्वजनिक प्वाइंट बन्द पडे है। उन्होंने कहा कि पडौसी अजमेर जिले में पेयजलापूर्ति का कोई शुल्क नहीं वसूला जाता है जबकि बीसलपुर के टोंक जिले में स्थित होने तथा इसके पानी पर पहला टोंकवासियों का होना चाहिए बावजूद इसके पानी का पैसा वसूल किया जा रहा है आखिर यह दोहरी नीति क्यों। चौधरी ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांगे्रस की सरकार बनने पर पेयजल का कोई पैसा वसूल नहीं किया जाएगा तथा सरकार खुद शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाने की सुनिश्चितता करेगी। चौधरी ने ग्रामीण क्षेत्रों में मेंटीनेंस के नाम पर अघोषित बिजली कटौती के मुद्दे पर बताया कि दिन भर में महज कुछ घंटो के लिए आपूर्ति की जाती है जिससे ग्रामीण दुखी है व रोजमर्रा के घरेलु काम तक नहीं कर पा रहे है। उन्होंने कहा कि किसी जगह फॉल्ट आने पर दस-दस दिनों तक मरम्मत नहीं की जाती है। चिकित्सा पर बोलते हुए चौधरी ने कहा कि सुविधाओं के अभाव में लोगों की अकाल मौत हो रही है, हाल ही में मालपुरा के सामुदायिक अस्पताल से एक साथ आठ चिकित्सकों का तबादला किया गया जिनकी जगह किसी को नहीं लगाया गया है। क्षेत्र में शिक्षा की बुरी स्थिति पर जानकारी देते हुए चौधरी ने कहा कि कई स्कूलों में एक या दो शिक्षको की नियुक्ति है जिससे बच्चों की पढाई चौपट हो रही है। छात्र संख्या के अनुपात में शिक्षकों की नियुक्ति नहीं है जिससे शिक्षकों को अध्यापन की जगह योजनाओं की खानापूर्ति करनी पड रही है। चौधरी ने डिग्गी क्षेत्र के किसानों को आज तक शीतलहर का मुआवजा नहीं मिलने का मामला भी उठाया। चौधरी ने कहा कि बेहत्तर होता भाजपा सरकार यात्रा पर सरकारी कोष से धन लुटाने की जगह इसी पैसे का सदुपयोग कर जनता को राहत देती, तब तो उसका गौरव भी बढता और यात्रा निकालना भी सार्थक होता। चौधरी ने त्रस्त जनता की आवाज का समर्थन करते हुए कहा कि जनता भाजपा की इस गौरव यात्रा को अंतिम विदाई यात्रा बनाएगी।