आखिर टैल तक कैसे पहुंचे पानी? एसडीएम ने अधिकारियों-कर्मचारियों को तत्काल कार्रवाई के दिए निर्देश

0
42

टैल क्षेत्र के किसानों को सिंचाई के लिए पानी नहीं मिलने की शिकायत मिलने पर उपखंड अधिकारी डॉ राकेश कुमार मीणा ने तहसीलदार, थानाधिकारी मालपुरा, डिग्गी, सहायक अभियंता जल ससांधन विभाग को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उपखंड कार्यालय की ओर से जारी पत्र में बताया कि जिला कलक्टर के निर्देशानुसार टोरडी सागर बांध की मिडिल केनाल पर बालापुरा माइनर के गांव बालापुरा में माइनर को काटकर नाडी को भर लिया गया तथा पानी को नदी में व्यर्थ बहाया जा रहा था जिस पर तत्काल जेसीबी मंगाकर माइनर को सही करवाया गया। इसके साथ ही मिडिल केनाल के चैनल नंबर 11 पर आउटलेट को खोलकर पानी को नाले में व्यर्थ बहाया जा रहा था वहां उपस्थित काश्तकारों से ऐसा नहीं करने के लिए पाबंद किया गया और हिदायत दी गई कि इस तरह मुख्य नहर या माइनर से अवैध रूप से पानी निकाले जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह चेतावनी भी दी गई नॉर्थ केनाल पर ऊन की माताजी के पास नाड़ी में ले जा रहे पानी के आउटलेट को तोड़कर जेसीबी से मिट्टी बनाकर रोका गया व चैनल 185 पर जानकीपुरा के पास स्थित नहर पर लगाए गए अवरोधक को तोडा गया। इसके अलावा घाटी, जैलम्या व कडीला गांव में नहर पर लगाए गए अवरोधको को हटाया गया। उपखंड अधिकारी डॉ. मीणा ने थानाधिकारी मालपुरा, डिग्गी को रात्रि गश्त करने के लिए निर्देशित किया गया है तथा सिंचाई विभाग, राजस्व विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निरंतर नहरों में पानी की सप्लाई के दौरान सतर्क रहकर कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here