भारती फाउंडेशन के क्वालिटी सपोर्ट प्रोग्राम के तहत राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के 30 विद्यार्थियो एवं 6 अध्यापकों का दल जयपुर शैक्षणिक भ्रमण के लिए रवाना हुआ। भारती फाउंडेशन के अभिषेक कुमावत ने बताया कि विद्यार्थियों के दल को सीबीईओ रमाशंकर स्वामी, पीईईओ टोरडी ओम प्रकाश शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर दल को रवाना किया। इस दौरान विद्यालय से अब्दुल मारूफ, अरुण काबरा सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहे। इसी क्रम में सत्य भारती क्वालिटी सपोर्ट कार्यक्रम के अंतर्गत कोठारी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सोडा के 97 विद्यार्थियों को अविकानगर का शैक्षणिक भ्रमण करवाया गया। भारती फाउंडेशन से एकेडमिक मेन्टर हितेश कुमार शर्मा ने बताया कि विद्यार्थियों को अविकानगर के भेड़ ऊन अनुसंधान संस्थान में भेड़ो व खरगोशों की प्रजातियों के बारे में बताया गया। वहीं भेड़ो व खरगोशों के बालों से ऊन बनाने की प्रक्रिया से भी अवगत कराया गया। ऊन बनाने की विभिन्न प्रकार की मशीनों का भी अवलोकन करवाया गया। अविकानगर के बाद विद्यार्थियो ने कल्याण जी महाराज के दर्शन कर डिग्गी की ऐतिहासिक जगहों का भ्रमण किया। इस अवसर पर विद्यालय के राजेश शर्मा, पुषोत्तम, शकुंतला दाधीच व उर्मिला शर्मा मौजूद रहे। प्रधानाचार्या अनिता मीना ने भारती फाउंडेशन द्वारा किये सहयोग की सराहना की।