नगरपालिका की ओर से शहरी क्षेत्र में करवाए जा रहे विकास कार्यो की श्रृंखला के अन्तर्गत वार्ड 21 व 23 में लम्बे समय से विकास की बाट जोह रहे पार्को की चारदीवारी का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। निर्माण कार्य के दौरान ठेकेदार द्वारा घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग किए जाने की शिकायत मिलने पर पालिकाध्यक्ष आशा-महावीर नामा औचक निरीक्षण के लिए मौके पर पहुंची। जहां नगरपालिका के कनिष्ठ अभियंता चन्द्रप्रकाश चौधरी व ठेकेदार को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य में गुणवत्तापूर्ण सामग्री का प्रयोग करे। पालिकाध्यक्ष नामा ने चेतावनी दी कि नागरिकों द्वारा दोबारा से किसी प्रकार की शिकायत मिलने पर ठोस कार्रवाई की जाएगी। पालिकाध्यक्ष नामा ने नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी सीमा चौधरी व जेईएन चौधरी को पार्क में जल्द ही वृक्षारोपण करने, बच्चों के लिए झूले-चकरी लगाने, वरिष्ठजन के घूमने के लिए वाकिंग ट्रैक का निर्माण करने की योजना शुरू किए जाने के भी निर्देश दिए। साथ ही प्रत्येक पार्क में रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था किए जाने के भी निर्देश दिए।