मेजबान अविकानगर की टीमों ने प्रतियोगिताओं में लगातार जीत हासिल कर बढाया दबदबा

0
31

केन्द्रीय भेड एवं ऊन अनुसंधान संस्थान अविकानगर में आयोजित चार दिवसीय पश्चिम क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता के अन्तर्गत शुक्रवार व शनिवार को दोपहर तक बॉलीबाल श्मेशिंग, बॉलीबाल शूटिंग, कबड्डी, बास्केटबॉल, फुटबाल, टेबिल-टेनिस-पुरूष, टेबिल टेनिस-महिला, बैडमिंटन प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। बास्केटबाल में केन्द्रीय भेड एवं ऊन अनुसंधान संस्थान अविकानगर ने भारतीय चारागाह एवं चारा अनुसंधान संस्थान झांसी पर जीत दर्ज की। बॉलीबाल श्मेशिंग में अविकानगर ने केन्द्रीय तटीय कृषि अनुसंधान संस्थान गोवा पर जीत हासिल की। इस तरह से टेबिल टेनिस एवं बैडमिंटन के मैच में भी मेजबान टीम केन्द्रीय भेड एवं ऊन अनुसंधान संस्थान अविकानगर ने जीत हासिल की। बॉलीबाल श्मेशिंग में काजरी जोधपुर की टीम राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान केन्द्र बीकानेर, केन्द्रीय शुष्क बागवानी संस्थान बीकानेर, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद मुख्यालय नई दिल्ली तथा केन्द्रीय कपास अनुसंधान संस्थान नागपुर ने जीत दर्ज की। बॉलीबाल शूटिंग में राष्ट्रीय बीजीय मसाला अनुसंधान केन्द्र तबीजी अजमेर, काजरी जोधपुर, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद मुख्यालय नई दिल्ली, भारतीय चारागाह एवं चारा अनुसंधान संस्थान झांसी तथा केन्द्रीय कपास अनुसंधान संस्थान नागपुर विजयी रहे। कबड्डी में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली तथा भारतीय चारागाह एवं चारा अनुसंधान संस्थान झांसी ने जीत दर्ज की। फुटबाल में काजरी जोधपुर एवं केन्द्रीय तटीय कृषि अनुसंधान संस्थान गोवा विजयी रहे। बास्केटबॉल में काजरी जोधपुर ने जीत दर्ज की। टेबिल टेनिस महिला वर्ग के एकल व युगल मुकाबलों में केन्द्रीय मत्सयिकी शिक्षा संस्थान मुम्बई विजयी रही। बैडमिंटन के मैच में सरसों अनुसंधान निदेशालय भरतपुर, केन्द्रीय शुष्क बागवानी संस्थान बीकानेर, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद मुख्यालय नई दिल्ली तथा भारतीय चारागाह एवं चारा अनुसंधान संस्थान झांसी ने जीत दर्ज की। शनिवार को सांयकाल 7 बजे अविकानगर के खेल मेदान में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोवर्धन लाल सौंकरिया एवं उपखंड अधिकारी डॉ. राकेश कुमार मीणा भी मौजूद रहे। इस दौरान कलाकारों द्वारा राजस्थानी लोक नृत्य, भवई नृत्य, कालबेलिया नृत्य सहित अनेक प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम में बाहर से आए खिलाडियों व संस्थान के अधिकारियों-कर्मचारियों ने जमकर आनन्द लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here