बाडमेर बायतू में दो दिन पूर्व राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सांसद हनुमान बेनीवाल व मंत्री कैलाश चौधरी के काफिले पर पथराव किए जाने की घटना को लेकर किसान महापंचायत के प्रदेशमंत्री रतन खोखर के नेतृत्व उपखंड अधिकारी डॉ. राकेश कुमार मीणा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से काफिले पर पथराव करने वाले असामाजिक तत्वों के विरूद्ध तुरंत कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग की गई है।