सिकोईडिकोन संस्था द्वारा रक्षण परियोजना के तहत बाल दिवस का आयोजन

0
99

सिकोईडिकोन संस्था द्वारा रक्षण परियोजना के तहत बाल दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी डॉ. राकेश कुमार मीणा ने द्वीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ किया। पुलिस उपाधीक्षक जग्गूराम पूनिया, तहसीलदार अनिल कुमार चौधरी ने भी कार्यक्रम में शिरकत की। अतिथियों ने अपने उदबोधन में कहा कि बालदिवस का आयोजन हमें देश के महान पुरूष पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की याद दिलाता है। जिन्हें बच्चों से विशेष प्रेम था, इस दिन हमें बच्चों के हित में कार्य करने तथा बालश्रम जैसी कुरीति को समाज से दूर करने का संकल्प लेने की आवश्यकता है। शाखा प्रभारी गिरवर सिंह, कार्यक्रम समन्वयक किशन जाट, प्रहलाद जाट ने परियोजना पर प्रकाश डाला। किसान सेवा समिति से जगदीश शर्मा, कैलाश गुर्जर, प्रभुसिंह ने अपनी भागीदारी निभाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here