नवनिर्मित न्यायालय भवन के उदघाटन को लेकर मालपुरा बार ऐशोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने हाईकोर्ट जयपुर में न्यायाधिपति एवं टोंक जिला प्रभारी जज पंकज भंडारी से मुलाकात की। बार ऐशोसिएशन अध्यक्ष रघुवीर सिंह आखतडी, वरिष्ठ अधिवक्ता राजकुमार जैन, प्रेमप्रकाश सैनी, विक्रम सिंह, रामवतार शर्मा सीतारामपुरा, अनीस जैन सहित अन्य मौजूद रहे। प्रतिनिधिमंडल में शामिल अधिवक्ताओं ने प्रभारी जज भंडारी को अवगत करवाया कि मुख्यालय पर संचालित न्यायालय जिसमें अपर जिला एवं सैशन न्यायालय, वरिष्ठ सिविल न्यायालय एवं सिविल न्यायालय स्थित है। हाल ही में न्यायालय के लिए नवीन भवन का निर्माण करवाया गया है लेकिन अभी तक भी न्यायालय का कार्य पुराने स्थान पर ही संचालित किया जा रहा है। सभी अधिवक्ताओं ने न्यायालय को नवनिर्मित भवन में स्थानान्तरित किए जाने की मांग की। जिस पर प्रभारी जज भंडारी ने जिला जज से दूरभाष पर वार्ता कर न्यायालयों को एक माह में नवीन भवन में स्थानान्तरित करवाए जाने के निर्देश दिए।