एक अच्छी आदत को जीवनचर्या का हिस्सा बनाने पर ही बालदिवस मनाने की सार्थकता-एसडीएम डॉ. मीणा

0
29

बालदिवस पर मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्र में सभी सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों में बालदिवस का आयोजन किया गया जिसमें प्रतियोगिताओं के आयोजन के साथ-साथ देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू को याद किया गया। इस क्रम में बृजलाल नगर स्थित एमपीएस संस्थान में बालदिवस का शानदार आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपखंड अधिकारी डॉ. राकेश कुमार मीणा ने शिरकत की। संस्थान की ओर से प्रिंसीपल सोनू चांदा ने उपखंड अधिकारी डॉ. मीणा एवं अन्य अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। एमपीएस संस्थान में बाल दिवस पर बाल मेले का आयोजन किया गया। डॉ. मीणा ने फीता काटकर मेले का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने विभिन्न स्टॉले लगाई जिसका विद्यार्थियों ने भरपूर लुत्फ उठाया। उपखंड अधिकारी डॉ. मीणा ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए पंडित नेहरू के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। उन्होंने बाल दिवस पर सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए इस दिन एक अच्छी आदत को नियमित रूप से जीवन में अपनाने का प्रण लेने का संकल्प दिलाया। राजकीय उमा विद्यालय मालपुरा में सामुदायिक बालसभा का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों की अभिव्यक्ति, आलोचनात्मक चिंतन, क्विज प्रतियोगिताएं, सामुदायिक शपथ जिसमें अभिभावकों को बालश्रम एवं बालहिंसा ना करने की शपथ दिलाई गई। बालसभा में मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य आत्मज्योति गुर्जर ने विद्यार्थियों को महान पुरूषों के जीवन चरित्र से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। संस्था प्रधान गिरधर सिंह ने विद्यार्थियों को गुलाब की तरह महकने का संदेश दिया। कार्यक्रम का संचालन व्याख्यता दीपक गुप्ता ने किया। स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल स्कूल में बाल दिवस का आयोजन धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रात:कालीन प्रार्थनासभा में मां ज्ञानदेवी के समक्ष द्वीप प्रज्जवलन के साथ किया गया। इस अवसर पर मां भारती एवं देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। प्रधानाचार्य जगदीश सिंह ने बताया कि इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वार भाषण, लोकगीत, देशभक्ति के तराने प्रस्तुत किए गए। साथ ही बालसभा कार्यक्रम की अध्यक्ष कक्षा 6 की छात्रा हर्षिता परसोया को बनाया गया। तथा राज्य सरकार द्वारा जारी बालिका सप्ताह मनाने के आदेश की अनुपालना भी की गई। इसी क्रम में राजकीय माध्यमिक विद्यालय अविकानगर में भी सामुदायिक बालसभा का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य बिंदु शर्मा ने बताया कि बालदिवस पर विभिन्न प्रतियोगिताओं के आयोजन के साथ-साथ विद्यार्थियों की अभिरूचि के अनुसार कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने बडे ही उत्साह से भाग लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here