बेकाबू होकर पलटी स्विफ्ट डिजायर कार, हादसे में दो की मौत, एक घायल, जयपुर रैफर

0
29

मालपुरा-केकडी सडक मार्ग पर संवारिया गांव के पास एक स्विफ्ट कार बेकाबू होकर पलट गई। इस सडक हादसे में दो युवकों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे मौके से गुजर रहे लोगों ने अपने वाहन से उपचार के लिए मालपुरा के सामुदायिक अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है कि तीनों युवक मालपुरा से केकडी की और आ रहे थे। इसी दौरान संवारिया गांव के पास कार बेकाबू होकर पलट गई। इस हादसे में केकडी निवासी दीपक पुत्र महावीर ढोली और केकडी तहसील के जूनिया गांव निवासी नाथू पुत्र रामचन्द्र तेली की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गई। वही टोडारायसिंह के पथराज कलां गांव निवासी परमेश्वर पुत्र लादूलाल धाकड गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके से गुजर रहे लोगों ने अपने वाहन से घायल युवक को उपचार के लिए मालपुरा के सामुदायिक अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने घायल परमेश्वर धाकडकी हालत चिंताजनक होने पर उसे जयपुर रैफर किया। घटना की सूचना मिलने पर लाम्बाहरिसिंह थानाधिकारी छीतर सिंह शेखावत के नेतृत्व में थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। जहां पुलिस ने दोनों शव को मालपुरा सामुदायिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here