एसआईटी के गठन के बावजूद नहीं रूक पा रहा बजरी खनन का अवैध कारोबार, डम्पर जब्त, चालक फरार

0
78

पुलिस एवं प्रशासनिक मशीनरी में खनन माफियाओं की सैंधमारी का संदेह, ठोस कार्रवाई के अभाव में रात गहराने के साथ ही शुरू हो जाता है अवैध कारोबार

सुप्रीम कोर्ट की रोक के बावजूद एवं प्रत्येक मुख्यालय पर एसआईटी का गठन होने के बावजूद अवैध रूप से बजरी खनन एवं परिवहन के कारोबार पर कोई प्रभावी रोक नहीं लग पा रही है। जिसके चलते आज भी खनन माफियाओं का यह गौरखधंधा परवान पर है। रात गहराने के साथ ही खनन माफिया सक्रिय हो जाते है तथा लक्जरी गाडियों में मौजूद लठैत एस्कार्ट कर वाहनों को सुरक्षित दूसरे जिले की सीमाओं तक छोडने के कार्य में लग जाते है। सूत्रों की माने तो खनन माफियाओं के उंचे राजनैतिक रसूखात इस धंधे में उनके लिए वरदान साबित हो रहे है। यहां तक कि खनन माफियाओं की पुलिस व प्रशासनिक मशीनरी में सैंधमारी की बाते भी दबी जबान से चर्चाओं में है जिसके कारण इन खनन माफियाओं को पूर्व में ही अधिकारियों के कार्रवाई के लिए निकलने की जानकारी मिल जाती है। जिससे या तो खनन माफिया उस रात में आपने वाहनों को सुरक्षित स्थानों पर खडा करवा लेते है अथवा रूट बदल कर वाहनों को सुगमता से ले जाते है। इस मामले में कई सरकारी कारिंदो के नाम भी चर्चाओं का हिस्सा बने हुए है। हालांकि एसआईटी व पुलिस द्वारा माह में एक-दो बार फौरी कार्रवाई कर सक्रियता का अहसास करवाया जाता है लेकिन आज भी क्षेत्र से चोरी-छिपे बजरी खनन एवं परिवहन का कारोबार बदस्तूर जारी है। तहसीलदार अनिल चौधरी व डिग्गी थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बीती रात डिग्गी थाना क्षेत्र में बजरी का अवैध परिवहन करते एक डम्पर को जब्त किया गया है, खास बात यह रही कि कार्रवाई के लिए निकले दल को देखकर डम्पर का चालक रात के अंधेरे में फरार होने में कामयाब रहा। थानाधिकारी हीरालाल ने बताया कि तहसीलदार अनिल चौधरी के निर्देशन में शुक्रवार की देर रात को गश्त के दौरान धौली मार्ग से बजरी का अवैध परिवहन करते एक डम्पर को जब्त किया गया है, पुलिस दल को देखकर चालक वाहन छोडकर फरार हो गया। जब्त किए गए डम्पर को पुलिस थाने में खडा करवाकर अग्रिम कार्रवाई के लिए खनन विभाग को सूचित किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here