राज्य सरकार के स्टेट हाइवे टोल वसूली के निर्णय के खिलाफ मालपुरा में उपखंड कार्यालय के बाहर भाजपा पार्षदों, कार्यकर्ताओं द्वारा धरना दिया गया। धरने पर बैठे भाजपाईयों ने वसुंधरा राजे के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के दौरान दी गई राहत के फैसले को गहलोत द्वारा एक बार फिर से टोल वसूली के आदेश देकर आफत शुरू करने का कार्य बताया तथा जनता के सिर पर लादे जाने वाले इस कर को गैर वाजिब ठहराया। भाजपाईयों ने कहा कि टोल वसूली के खिलाफ भाजपा का आन्दोलन जारी रहेगा तथा जनता का समर्थन लेकर इसे और अधिक उग्र तरीके से किया जाएगा। धरने पर बैठे भाजपाईयों की ओर से मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी कार्यालय में ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बताया गया कि निजी वाहनों पर टोल टेक्स लागू होने से मालपुरा सहित समस्त प्रदेश की जनता पर अतिरक्त व्यय भार पडेगा। इससे आम जनता का समय एवं पैसा बर्बाद होगा। धरने में पार्षद सुभाष गालव, युधिष्ठर सिंधी, प्रेमप्रकाश सैनी, मोहन लाल सैनी, मनीष सोनी, अंकित जैन, महावीर बडगुर्जर, मनीष टोरडी, नरेन्द्र जैन नीटू, रामचन्द्र नामा, एडवोकेट रवि कुमार जैन, पालिका उपाध्यक्ष पुरूषोत्तम सैनी, युवा मोर्चा के चन्द्रप्रकाश सैनी, एडवोकेट महेश शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।