कृषि उपज मंडी मालपुरा में को विधिवत पूजा-अर्चना के साथ सरकारी कांटे लगाकर समर्थन मूल्य पर जिंसो की खरीद के लिए तुलाई का कार्य शुरू किया गया। कृषि उपज मंडी में क्रय विक्रय सहकारी समिति द्वारा समर्थन मूल्य पर मूंग खरीद का कार्य शुरू करने से पूर्व समिति सदस्यों एवं कर्मचारियों ने इलेक्ट्रोनिक कांटो की विधिवत पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर मंडी सचिव रतिराम, क्रय-विक्रय सहकारी समिति के पदाधिकारी-कर्मचारी, नेफेड व राजफैड की ओर से नियुक्त अधिकारी, मंडी व्यापारी एवं पल्लेदार तथा प्रबुद्धजन मौजूद रहे। कृषि उपज मंडी समिति परिसर में क्रय-विक्रय सहकारी समिति की ओर से सरकारी कांटे पर नेफेड व राजफैड के लिए समर्थन मूल्य पर जिंसो की खरीद का कार्य शुरू किया गया। कृषि उपज मंडी परिसर में समर्थन मूल्य पर जिंसो की तुलाई के लिए लगाए गए सरकारी कांटो पर शुक्रवार से तुलाई का कार्य विधिवत रूप से प्रारम्भ किया गया। समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए लगाए गए सरकारी कांटो पर आवश्यक व्यवस्थाओं को लेकर एक दिन पूर्व नवीन पदस्थापित एसडीएम डॉ. राकेश कुमार मीणा ने निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान एसडीएम को व्यवस्थाओं के बारे में मंडी सचिव ने बताया कि मण्डी में अपनी जिंस लेकर आने वाले किसानों को मण्डी के प्रवेश द्वार पर ही टोकन दिया जाएगा। टोकन के आधार पर ही क्रम से सभी किसानों द्वारा लाए गए जिंस की खरीद की जाएगी। किसानों द्वारा लाए गए जिंस की उसी दिन खरीद नहीं होने पर किसान को किसान कलेवा योजना के तहत भोजन करने के लिए कूपन भी दिए जाऐगें। क्रय-विक्रय सहकारी समिति के व्यवस्थापक भंवर लाल विजय ने बताया कि खरीद केन्द्र पर पर्याप्त रुप से बारदाना उपलब्ध है बारदाने के अभाव में किसी भी किसान के जिंस की खरीद का कार्य प्रभावित नहीं होगा। खरीद केन्द्र पर अलग-अलग केन्द्र बनाए जाकर बारी-बारी से टोकन के आधार पर किसानों द्वारा लाई गई मूंग, उड़द, मूंगफली जिंस की खरीद की जाएगी। विजय ने बताया कि इस वर्ष केन्द्र व राज्य सरकार के निर्देशानुसार मूंग का समर्थन मूल्य 7050 रूपए प्रति क्विंटल, उड़द का 5700 रुपए तथा मूंगफली का 5090 रुपए प्रति क्विंटल की दर से खरीद की जाएगी। एसडीएम डॉ. राकेश कुमार मीणा ने किसानों के मण्डी में आने के बाद उनको पर्याप्त सुविधाएं देने के निर्देश देते हुए कहा कि रात्रि होने पर किसानों के लिए ठहरने की समुचित व्यवस्था करने व सर्दी के मौसम को देखते हुए रजाईयों व अलाव की भी मौके पर व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए। मण्डी व्यापारी रामधन जाट, गिरधारी लाल आगीवाल, भादू गुर्जर सहित अन्य व्यापारियों ने एसडीएम से किसानों के द्वारा लाए जाने वाले वाहनों को मण्डी के पीछे वाले द्वार से मण्डी में प्रवेश देने की मांग की जिससे व्यापारियों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। जिस पर एसडीएम मीणा ने समर्थन मूल्य पर जिंस बेचने आने वाले किसानों को वाहनों को दूदू रोड वाले प्रवेश द्वार से प्रवेश एवं निकास किए जाने की व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए है।