राज्य सरकार की ओर से बालिका शिक्षा को बढावा देने वाली कल्याणकारी योजनाओं में शामिल नि:शुल्क साईकिल वितरण योजना के तहत विद्यालय के नजदीकी क्षेत्रों से विद्यालय पहुंचने वाली बालिकाओं को नि:शुल्क साईकिलों का वितरण किया जाता है जो एक सराहनीय कदम है। इसी क्रम में सोमवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजपुरा में नि:शुल्क साईकिल वितरण समारोह आयोजित किया गया। जिसमें कांगे्रस ब्लॉक अध्यक्ष रामदेव बैरवा व सरपंच रामवतार शर्मा ने अतिथियों के रूप में शिरकत की। एसडीएमसी सदस्यों व एसएमसी अध्यक्ष प्रधानाचार्य व अन्य स्टाफ सदस्यों एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में छात्राओं को नि:शुल्क साईकिलों का वितरण किया गया।