घायल बाइक चालक ने तोड़ा दम

0
63

पचेवर कस्बे से मालपुरा जाते समय ट्रक बाइक भिड़न्त में घायल हुए बाईक चालक ने जयपुर स्थित ट्रोमा अस्पताल में जीवन व मृत्यु से दुर्घटना के करीब चार घंटे बाद दम तोड़ दिया। एएसआई गोपाल लाल ने बताया कि गांधी पार्क मालपुरा निवासी सुनिल पुत्र छोटू खारोल उम्र करीब 25 वर्ष सोमवार को करीब 3 बजे कस्बे से मालुपरा की ओर जा रहा था। कस्बे के पावर हाऊस तिराहे पर सामने से आ रहे ट्रक से टकराकर सुनिल घालय हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुनिल के दोनों पैर ट्रक के पहियों में आ जाने के कारण बुरी तरह से घतिग्रस्त हो गए थे। जैसे तैसे लोगों ने पुलिस की मदद करते हुए घालय को 108 एम्बूलेंस की सहायता से उपचार के लिए मालपुरा भेजा। इस दौरान ट्रक चालक मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया। उधर पुलिस व लोगों ने घालय सुनिल को मालपुरा के लिए रवान करने के साथ ही परिजनों को सूचित किया। ज्ञात रहे की सुनिल का ननिहाल पचेवर में होने के चलते ननिहाल के लोग भी उसकी मदद के लिए रवाना हुए। मालपुरा सीएचसी पर प्राथ्मिक उपचार के बाद घालय की गम्भीर स्थित को देखते हुए जयपुर के लिए रवाना कर दिया। जहां ट्रेामा अस्पताल मकें उसे भर्ती कराया यगा। भर्ती कराने के करीब एक घंटे बाद सुनिल ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने आशंका जाहिर करते हुए बताया कि दुघर्टना में संभवत: अत्यधिक रक्त श्राव होने के कारण सुनिल की मृत्यु हुई होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here