उपखण्ड के ग्राम लावा स्थित श्री दिगम्बर जैन मन्दिर में रविवार को पं. सुरेश शास्त्री निवाई के सान्निध्य में याज्ञमण्डल विधान का आयोजन किया गया। विधानमण्डल में सौधर्म इन्द्र बनने का सौभाग्य अशोक कुमार कंसल के परिवार ने प्राप्त किया। याज्ञमण्डल विधान में बैठे इन्द्र-इन्द्राणियों ने मंत्रोच्चारण के साथ विधानमण्डल में अष्टद्रव्यों से अघ्र्य चढ़ाए। ग्राम लावा के श्री दिगम्बर जैन बड़ा मन्दिर में रविवार को बहराजी में विराजमान मूलनायक मुनिसुव्रतनाथ भगवान, शांतिनाथ भगवान, श्रेयांसनाथ भगवान की वेदी का समाज के लोगों की ओर से जीर्णोद्धार करवाने का कार्य शुरु किया गया। गत आठ दिनों से कार्य के शुभारम्भ को लेकर समाज के पुरूषों-महिलाओं की ओर से शांतिपाठ किए जा रहे है। रविवार को सुबह शुभमुहर्त में पं. सुरेश शास्त्री निवाई के सान्निध्य में याज्ञमण्डल विधान का आयोजन कर श्रद्धालुओं की ओर से मूलनायक मुनिसुव्रतनाथ भगवान, शांतिनाथ भगवान, श्रेयांसनाथ भगवान की प्रतिमाओं को बहराजी से बाहर अस्थायी नवीन वेदी में संकल्प के साथ विराजमान किया गया। इसके बाद भगवान की शांतिधारा की गई जिसमें मूलनायक मुनिसुव्रतनाथ भगवान के शांतिधारा करने का सौभाग्य पदमचन्द, पारस कुमार, धर्मचन्द, अशोक कुमार अजमेरा परिवार लावा को, शांतिनाथ भगवान के शांतिधारा करने का सौभाग्य पवनकुमार, अभिषेक कुमार, आशीष कुमार निवाई वाले लावा निवासी को तथा श्रेयांसनाथ भगवान के प्रथम शांतिधारा करने का सौभाग्य चम्पालाल, नोरतमल, पारसचन्द चन्द जैन लावा ने प्राप्त किया। समारोह में उपस्थित समाज के सभी महिला, पुरुषों, बालक-बालिकाओं ने णमोकार मंत्र के पाठ कर कार्यक्रम के निर्विघ्र सम्पन्न होने की कामना की। समापन पर सभी श्रद्धालुओं को प्रसादी का वितरण किया गया। इस अवसर पर जैन समाज लावा के चिरंजीलाल जैन, सोहनलाल जैन, धर्मचन्द जैन, श्री पाश्र्वनाथ नवयुवक मण्डल के अध्यक्ष आशीष लोहिया, मंत्री महेन्द्र कुमार जैन, पुनित कुमार जैन, सुधीर कुमार जैन, जिनेन्द्र कुमार अजमेरा, विनोद कुमार जैन, सुशील कुमार जैन, हेमराज कंसल, पदमचन्द कंसल, सम्पत कुमार जैन सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे।