जयपुर सांसद रामचरण बोहरा, पूर्व प्रभारी मंत्री राजपाल सिंह शेखावत, पूर्व चिकित्सा मंत्री कालीचरण सर्राफ पहुंचे मालपुरा

0
48

जयपुर सांसद रामचरण बोहरा ने कर्फ्यूग्रस्त मालपुरा शहर का दौरा करते हुए ढील के दौरान शहर में पैदल भ्रमण किया व प्रदेश में कांगे्रस सरकार के गठन के बाद से अराजकता का माहौल होने की बात कहते हुए गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के पास गृहमंत्रालय होने के बावजूद प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है, आए दिन साम्प्रदायिक दंगे हो रहे है, भाईचारा खत्म हो रहा है, दिनों-दिन अपराधों का ग्राफ बढता जा रहा है लेकिन इसके बावजूद मुख्यमंत्री को अपनी व पुत्र की कुर्सी की व्यवस्था करने की चिंता है।उन्होंने मालपुरा में दशहरा जुलूस पर पथराव की घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि अधिकारियों ने अपनी नाकामी छिपाने के लिए शहर में घटी घटना के बाद कर्फ्यू लगाने की जगह जनता पर कर्फ्यू थोपा है। बोहरा ने अधिकारियों से शहर में जल्द से जल्द दोनों समुदायों के लोगों को साथ लेकर वार्ता के जरिए मसले का हल निकाले जाने व शहर को कर्फ्यू से मुक्ति दिलाकर दोषी अधिकारियों व पथराव की घटना के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की बात कही। शनिवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय की ओर से गठित दल में शामिल जयपुर सांसद रामचरण बोहरा, जिला पूर्व प्रभारी मंत्री राजपाल सिंह शेखावत, पूर्व चिकित्सा मंत्री कालीचरण सर्राफ ने मालपुरा पहुंच हालातों की जानकारी ली व आमजन की कुशलक्षेम पूछी। थाना मालपुरा में संभागीय आयुक्त लक्ष्मीनारायण मीणा, पुलिस महानिरीक्षक अजमेर रेंज संजीब कुमार, जिला कलक्टर के. के. शर्मा, पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधू से घटना की जानकारी ली। पूर्व प्रभारी मंत्री राजपाल सिंह शेखावत ने जिला कलक्टर को पुलिस व प्रशासन की मौजूदगी के बावजूद जुलूस पर समुदाय विशेष के मौहल्ले में पथराव करने के मामले में आडे हाथों लिया। उन्होंने कहा कि शोभायात्रा के मौहल्ले में पहुंचने पर शोभायात्रा के पीछे चल रहे एसडीएम अजय कुमार आर्य, एएसपी गोरधनलाल सोंकरिया कहां गायब हो गए थे। शेखावत ने दोनों अधिकारियों को गैर जिम्मेदार बताते हुए आरोप लगाया कि मालपुरा में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही के चलते यह घटनाक्रम हुआ है। जिसका दंश शहरवासियों को झेलना पड़ रहा है। पूर्व चिकित्सा मंत्री कालीचरण सर्राफ ने मालपुरा में हिन्दू समाज की ओर से निकाले जाने वाली शोभायात्राओं के समय पुलिस व प्रशासन की ओर से माकूल व्यवस्थाएं नहीं करने का आरोप लगाते हुए कहा कि आखिर हिन्दू यात्राओं पर ही पथराव क्यों होते है, इन यात्राओं के समय समुदाय विशेष के रास्तों में पुख्ता इंतजाम क्यों नहीं किए जाते है? सर्राफ ने मालपुरा शहर से जल्द ही कफ्र्यू को समाप्त कर प्रशासन की ओर से लोगों को राहत देने की मांग की है। विधायक कन्हैयालाल चौधरी ने दशहरे के दिन हुए सम्पूर्ण घटनाक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि समुदाय विशेष की ओर से पथराव करने की घटना अत्यन्त निंदनीय है लेकिन प्रशासन व नगरपालिका की ओर से आनन फानन में रावण का दहन कर देना उससे कहीं बडा अपराध है। जिससे सम्पूर्ण हिंदु समुदाय में रोष है। इस अवसर पर पूर्व पालिकाध्यक्ष राजकुमार जैन, मथुरालाल गुर्जर, नरेन्द्र जैन नीटू, मनोज सैनी, भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष दिनेश विजय, पार्षद सुभाष गालव, जुगल शर्मा, पवन जैन संगम, भवानीशंकर शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here