विद्युत विभाग लाइनमैन द्वारा बंद कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। सूचना पर पहुंची डिग्गी थाना पुलिस ने शव को डिग्गी सामुदायिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। जहां सवेरे मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाए जाने के बाद शव परिजनों को सौपा गया। डिग्गी थानाधिकारी हीरालाल ने बताया कि केशवरायपाटन निवासी मृतक लाइनमैन योगेंद्र पुत्र धूली महावर जयपुर विद्युत वितरण निगम कार्यालय डिग्गी में लाईनमैन के पद पर कार्यरत था। देर रात डिग्गी नुक्कड स्थित किराए के मकान में बंद कमरे में लाइन मैन योगेंद्र महावर ने फांसी का फंदा लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। लोगों की सूचना पर डिग्गी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जहां पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया। इस दौरान टोंक से एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया। टीम द्वारा घटना गहनता से पडताल कर शव को डिग्गी सामुदायिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। जहां सवेरे परिजनों के पहुंचने के बाद मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौपा गया।