उच्च माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर मालपुरा की ओर से आज गांधी एवं शास्त्री जयंती के अवसर पर विद्या मंदिर से विद्यार्थियों की रैली निकाली। रैली विभिन्न मार्गों से होती हुई गांधी पार्क पहुंची। नगरपालिका चेयरमैन आशा नामा, अधिशासी अधिकारी सीमा चौधरी, प्रधानाचार्य भवानी शंकर शर्मा व प्रधानाध्यापिका राखी गुप्ता द्वारा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। बच्चों सहित सम्पूर्ण स्टाफ मौजूद रहा। इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों एवं अतिथियों द्वारा प्रार्थनासभा का आयोजन किया गया एवं रामधुनी गाई गई।