नील गाय से भिडी बाइक, एक युवक की मौत दूसरा गंभीर घायल

0
43

शहर के अजमेर मार्ग पर देर रात राजकीय महाविद्यालय मोड़ के समीप एक बाइक नील गाय से जा भिडी। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई। वही बाइक पर सवार दूसरा युवक मामूली रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए मालपुरा के सामुदायिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जानकारी के अनुसार लाम्बाहरिसिंह निवासी इमरान पुत्र सलीम व पूरण पुत्र मिश्रीलाल खटीक बाइक पर सवार होकर अपने गांव लाम्बाहरिसिंह लौट रहे थे। इसी दौरान राजकीय महाविद्यालय मोड के समीप नील गाय से जा भिडे। इस हादसे में इमरान और पूरण गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए मालपुरा के सामुदायिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां इमरान की हालत चिंताजनक होने पर उसे जयपुर रैफर किया। लेकिन बीच रास्ते में फागी के समीप इमरान ने दम तोड दिया। सूचना पर अस्पताल पहुंची मालपुरा थाना पुलिस ने मालपुरा सीएचसी से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here