श्री गणपति महोत्सव के तत्वाधान में वरिष्ठजन सम्मान एवं सहभोज का आयोजन

0
84

विशाल हिन्दु संगम एवं सामाजिक समरसता का एक अनूठा कार्यक्रम मंगलवार को मालपुरा शहर में सम्पन्न हुआ जिसमें समस्त बिरादरी के लोगों ने वर्गभेद भुलाकर ना केवल एकसाथ बैठने की शुरूआत की बल्कि एक साथ भोजन कर सामाजिक एकता का परिचय दिया  खास बात यह रही कि बैण्डबाजों एवं ढोल-नगाडों के साथ समस्त बिरादरियों के वरिष्ठजन का ऐतिहासिक सम्मान समारोह एवं विशाल जुलूस निकाला गया जिसमें सम्पूर्ण शहरवासियों ने अपने-अपने मकानों, प्रतिष्ठानों एवं छतों पर खडे होकर वरिष्ठजनों के जुलूस पर पुष्पवर्षा उनके सम्मान व खुशियों को दोगुना कर दिया। इस पूरे कार्यक्रम में प्रत्येक व्यक्ति इस आयोजन को अपना मानकर अपनी जिम्मेदारी के निर्वहन में जुटा हुआ था जिससे सम्पूर्ण कार्यक्रम अनुशासित व संगठित रहने की भावना का विकास करने के सपने को साकार करता नजर आया राजकीय उमा विद्यालय के खेल प्रांगण पर विशाल पांडाल का निर्माण किया गया था। सभी वार्डो से एकत्रित हुए वरिष्ठजन को जुलूस के रूप में कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना किया गया। बैण्डबाजों के साथ रवाना हुए जुलूस में वरिष्ठजन एवं युवाओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। युवाओं ने संगठित हिंदु समाज व भारत माता की जयकारों से कस्बे को गुंजायमान कर दिया। हाथों में केसरिया पताकाएं लिए युवाओं ने ढोल-नगाडों पर जमकर नृत्य किया तथा जगह-जगह पटाखे फोड कर अपने जोश का प्रदर्शन किया। जुलूस कार्यक्रमस्थल पर पहुंचकर धर्मसभा में तब्दील हो गया। जहां मंच पर मालपुरा व अन्य क्षेत्रों से आए संतों को सान्निध्य प्राप्त किया गया। मंच पर टोरडी से मोतीगिरी जी महाराज, निवाई से पहुंचे संत मनीषदास जी महाराज, वीरमदेव जी महाराज चापानेरी, प्रभातीराम जी महाराज दादाबाडी के पास मालपुरा, बुद्धिप्रकाश जी रेल्वे स्टेशन मालपुरा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सहक्षेत्रीय प्रचारक निम्बाराम तथा श्री गणपति सेवा समिति के संयोजक कृष्णकांत जैन मौजूद रहे। वक्ताओं ने अपने उदबोधन में हिंदु समाज के संगठित स्वरूप की कल्पना को साकार करने में योगदान देने तथा इसके लिए वर्गभेद को भुलाकर एकसाथ बैठने की परम्परा को अनवरत जारी रखने पर जोर दिया कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक, जिला प्रमुख सत्यनारायण चौधरी, उपजिला प्रमुख एडवोकेट अवधेश शर्मा, पालिकाध्यक्ष आशा-महावीर नामा, रामसहाय वर्मा, पूर्व पालिकाध्यक्ष राजकुमार जैन, किसान नेता छोगालाल गुर्जर सहित अन्य विशिष्ठजन मौजूद रहे। जनप्रतिनिधियों द्वारा संत समाज का यथोचित सत्कार किया गया। इसके पश्चात सहभोज का कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें हजारों शहरवासियों ने एकसाथ बैठ कर पंगत प्रसादी पाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here