विश्वप्रसिद्ध तीर्थनगरी डिग्गी में सोमवार को श्री कल्याण जी महाराज कि मनमोहक श्रृंगार कर छप्पन भोग की झांकी सजाई गई। धार्मिक नगरी डिग्गी में श्री कल्याण जी महाराज की छप्पनभोग की मनमोहक झांकी के दर्शनों के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु उमडे। नवरात्रि के दोज पर भगवान श्री कल्याण जी महाराज को केसरिया स्वरूप धारण करवाया गया जिसने सभी श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। पुजारी राजाराम, कान्ति चन्द्र शर्मा ने बताया कि सुबह 4बजे मंगला आरती से ही श्रद्धालु श्री कल्याण जी के चरणों में शीश नवाने को आतुर दिखाई दिए। दोपहर में भागे लगाकर प्रसादी का वितरण किया गया। जुगल डांगी ने बताया कि छप्पनभोग की झांकी के दौरान भक्तगणों की ओर से शानदार व मधुर भजनों की प्रस्तुतियां दी गई।