चार हाथ-पैर वाली नवजात बालिका का जन्म, हैरान रह गए चिकित्सक व परिजन

0
99

मालपुरा शहर के सामुदायिक अस्पताल एक महिला ने अद्भुत बच्ची को जन्म दिया है। सामान्य तौर पर इंसानी बच्चा 2 हाथ व 2 पैर वाला होता है लेकिन यहां का मामला कुछ अलग ही था जो कि लोगों के लिए आकर्षक का केंद्र बन गया। इस बच्चे का जन्म मालपुरा के सामुदायिक अस्पताल में हुआ तो वहां के लोग इसे देखकर हैरान हो गए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वालों के लिए भी ये बच्ची बिल्कुल ही दुर्लभ था और सबकी नजरों में आकर्षण का केंद्र बना हुआ था। इसके जन्म के बाद बच्ची को परीक्षण के लिए जयपुर रैफर किया गया। मोरला ग्राम पंचायत की दडावत निवासी विवाहिता राजू देवी पत्नि बाबू लाल गुर्जर को प्रसव पीडा के चलते मालपुरा सीएचसी में भर्ती कराया गया। वहां महिला ने दो नवजात को एक साथ जन्म दिया। जिसमें प्रसूता ने एक स्वस्थ बालक व एक दुर्लभ बच्ची को जन्म दिया। बच्चा व बच्ची के एक साथ पैदा होने की खबर से उसका पूरा परिवार खुशियों से झूम उठा। लेकिन जब उन्हें पता चला कि उसके बच्ची के शरीर में चार हाथ और चार पैर हैं तो सभी के होश उड गए।हालांकि डॉक्टर का मानना है कि ये बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ है। इस दुर्लभ बच्ची की अनोखी बात तो ये थी कि उसके 4 हाथ हैं और 4 पैर हैं। इतना ही नहीं इस बच्ची के जन्म के बाद दूर से दूर से लोग इसे देखने आ पंहुचने लगे। दुर्लभ बच्ची के जन्म की खबर सम्पूर्ण शहर व प्रसूता के गांव में आग की तरह फैल गई जिसके बाद उसे देखने के लिए मालपुरा अस्पताल में भारी भीड़ जमा हो गई। प्रसव कराने वाले डॉक्टर रोहिताश ने बताया कि उन्होंने अपनी प्रैक्टिस के दौरान पहला ऐसा मामला देखा है जिसमें इस तरह की दुर्लभ बच्ची का जन्म हुआ है, मेडिकल साइंस में इस तरह के बच्चों को कॉन्जोइनेड पैरासिटिक ट्विन बोला जाता है। जो कि लाखों बच्चों में एक में होते है। लोगों में यह बच्ची कौतूहल का विषय बना हुई है।बच्ची के जन्म के बाद कई लोग इसे दैवी के अवतार की संज्ञा दे रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here