शहर के स्टेट हाईवे 37 ए मालपुरा-टोडारायसिंह मार्ग पर शुक्रवार को अम्बापुरा मालियों की ढाणी के पास एक रोडवेज बस बेकाबू होकर पलट गई। इस हादसे में रोडवेज बस में सवार करीब एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए मालपुरा के सामुदायिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जानकारी के अनुसार टोंक डिपो की रोडवेज बस टोडारायसिंह से मालपुरा की ओर आ रही थी। इसी दौरान रोडवेज बस मालियों की ढाणी के पास घुमाव पर बेकाबू होकर पलट गई। इस हादसे में रोडवेज बस चालक सहित करीब एक दर्जन यात्री घायल हो गए। हादसे की सूचना पर मालपुरा थानाधिकारी दलपत सिंह मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे। जहां घायलों को बस बाहर निकाल 108 एंबुलेंस की सहायता से मालपुरा के सामुदायिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया। चिकित्सक डॉ. कैलाश सामरिया ने बताया कि घायलों की हालत अधिक चिंताजनक नहीं है तथा जिन यात्रियों को मामूली चोटें आई है उनको प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई