अतिवृष्टि से क्षेत्र में फसलों व आवासों में हुए नुकसान के बावजूद अधिकारियों की उदासीनता पर भडके भाजपाई

0
51

क्षेत्र में अतिवृष्टि से फसलों एवं आवासों में हुए नुकसान के बावजूद कोई राहत नहीं मिलने के मामले में मुयालय पर गुरूवार को विधायक के नेतृत्व में किसानों व भाजपाईयों ने कांगे्रस सरकार व अधिकारियों के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। डाक बंगले में एकत्रित हुए किसानों की बैठक में विधायक व अन्य वक्ताओं ने अपना उदबोधन दिया जहां से विधायक किसानों के साथ ज्ञापन देने के लिए जुलूस के रूप में उपखंड कार्यालय पहुंचे। अधिकारियों के खिलाफ गुस्सा व आक्रोश उस वक्त दोगुना हो गया जब विधायक के नेतृत्व में किसान व भाजपाई एकत्रित होकर उपखंड कार्यालय के बाहर ज्ञापन देने पहुंचे लेकिन एसडीएम अपने चैबर से बाहर नहीं निकले। जिस पर गुस्साए किसानों ने जोरदार नारेबाजी शुरू कर दी तथा विधायक अब सडक पर ही ज्ञापन देंगे की बात कहते हुए समस्त लोगों के साथ न्यायालय परिसर से बाहर निकल गए व सडक पर मजमा लगा दिया। करीब बीस मिनट बाद एसडीएम अजय कुमार आर्य मौके पर पहुंचे। जिससे उत्तेजित विधायक व किसानों ने एसडीएम को आडे हाथों लिया। विधायक ने कहा कि जनता की समस्याओं के लिए बैठे रहने से काम नहीं चलेगा। विधायक ने तहसीलदार के एक दिन पूर्व दिए गए बयानों पर कडी आपत्ति जताते हुए कहा कि यदि रिपोर्ट भेज दी गई है तो जानकारी उपलब्ध करवाए, इसी दौरान किसानों ने भारी शोर-शराबा शुरू कर दिया। विधायक ने तहसीलदार को मौके पर बुलाने की मांग की तथा एसडीएम आर्य से कहा कि पिछले 15 दिन से बार-बार कहने के बावजूद किसानों की सुध नहीं ली जा रही है तथा खराबे की कोई रिपोर्ट नहीं भेजी गई है जो किसानों के हितों के साथ कुठाराघात है। किसानों ने भी इस अवसर पर कहा कि अतिवृष्टि से फसले पूरी तरह बरबाद हो गई है, खेतों में पानी भरा है तथा मवेशियों के लिए चारे तक की समस्या शुरू हो गई है। तहसीलदार अनिल चौधरी के मौके पर पहुंचते ही किसानों ने हंगामा खडा कर दिया तथा तहसीलदार द्वारा झूठा व भ्रामक बयान देने पर भडक गए। किसानों ने कहा कि झूठे बयान व दिलासे नहीं चलेंगे। तहसीलदार ने अपने बयान से मुकरते हुए ऐसा कोई बयान दिए जाने से साफ इंकार कर दिया। विधायक ने सभी किसानों की ओर से एसडीएम व तहसीलदार को चेतावनी देते हुए कहा कि उनकी लडाई किसानों के हक के लिए है, जिसके लिए उन्हें चाहे कुछ भी करना पडे तो वे इसके लिए तैयार है, यदि पांच दिन में खसरा, गिरदावरी की रिपोर्ट मय फसल खराबे की स्थिति के सर्वे के साथ राय सरकार को नहीं भेजी गई तो उग्र आन्दोलन किया जाएगा। विधायक ने मुयमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा तथा मूंग, तिल, वार, बाजरे, ग्वार आदि की फसलों में खराबे का सर्वे करवाया जाकर काश्तकारों को जल्द से जल्द अनुदान राशि दिलाए जाने की मांग की। इस अवसर पर पूर्व पालिकाध्यक्ष एडवोकेट राजकुमार जैन, शहर मंडल अध्यक्ष दिनेश विजय, पालिका उपाध्यक्ष पुरूषोत्तम सैनी, एडवोकेट रवि कुमार जैन, डीआर रामचन्द्र गुर्जर, नारायण सिंह आमली, रोडूलाल चौधरी, रामस्वरूप मीणा, राधेश्याम माधीवाल, चतुर्भुज, प्रधान तीरवाल, कमल, शंकर, लालाराम, मोतीलाल, सीताराम, बैजनाथ, बृजमोहन, रामधन, मुकेश, जितेन्द्र, गिरधर, प्रधान, रामसहाय वर्मा, डॉ. अंकित जैन, नरेन्द्र जैन नीटू, सीआर माधू चौधरी, विनय कुमार जैन, गणेश टेलर सहित अन्य मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here