कोठारी राजकीय उच माध्यमिक विद्यालय सोडा में आयोजित 4 दिवसीय 64वीं जिला स्तरीय टेबल टेनिस व तीरंदाजी प्रतियोगिता का समापन मुय अतिथि जिला परिषद सदस्य टोंक किशन लाल फगोडिया, धन्ना लाल पारीक की अध्यक्षता में हुआ। विशिष्ट अतिथि एडवोकेट मानसिंह, अजीत सिंह, संग्राम सिंह जगदीश गुर्जर रहे। संयोजक अशोक कुमार चौधरी ने प्रतियोगिता परिणाम की जानकारी दी कि इस प्रतियोगिता में 19 वर्ष टेबल टेनिस में शाकुंतलम विद्यापीठ वनस्थली प्रथम, मॉडल स्कूल निवाई द्वितीय एवं 17 वर्ष में एम डी मालपुरा प्रथम एवं ब्लिस टोडारायसिंह द्वितीय रहे। एकल प्रतिस्पर्धा में पयास विजय प्रथम, हर्षवर्धन द्वितीय व लव विजय तृतीय रहे। तीरंदाजी में 19 वर्ष आयुवर्ग की प्रतिस्पर्धा में हंसराज मीणा प्रथम, अंकित खारोल द्वितीय व दीपक खारोल तृतीय रहे। 17 वर्ष में बलराज प्रथम, निखिल राठौड द्वितीय व सौरभ खारोल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भामाशाहों में भारती फाउंडेशन की ओर से सभी विजेताओं को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। प्रिंसिपल अशोक कुमार चौधरी द्वारा भारती फाउंडेशन के द्वारा किये सहयोग की सराहना की गई।