जलझूलनी एकादशी पर्व पर डिग्गी में आयोजित मेले में होंगे विशेष आयोजन

0
82

प्रदेश भर में अपने चमत्कारों से पहचाने जाने वाले डिग्गी कल्याण जी महाराज के जलझुलनी एकादशी पर आयोजित होने वाले मेले की तैयारियां जोरों पर है। मेले को सफलतापूर्वक सम्पन्न करवाए जाने को लेकर मेला आयोजन समिति अध्यक्ष ठाकुर रामप्रताप सिंह की अध्यक्षता में समिति सदस्यों की बैठक का आयोजन किया गया। डिग्गी गढ़ परिसर में आयोजित हुई बैठक में मेले की व्यवस्थाओं पर चर्चा कर तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। बैठक में पुलिस उपाधीक्षक जयसिंहजी नाथावत,थानाधिकारी हीरालाल, किसान नेता छोगालाल गुर्जर सहित समिति सदस्य मौजूद रहे। मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष ठाकुर रामप्रताप सिंह ने बताया कि कल्याण महाराज की नगरी में डोला ग्यारस-जलझूलनी पर विशेष मेले का आयोजन होगा। जिसमें कल्याणजी महाराज के पुष्प विमान सहित अन्य 21 मंदिरों के बियाण पवित्र सरोवर में स्नान के लिए ले जाए जाएंगे। इस बार विशेष हेलीकॉप्टर द्वारा भगवान के डोलों पर पुष्पवर्षा की जाएगी। उन्होंने बताया कि इससे पहले गढ़ परिसर में रामदास ट्रस्ट डिग्गी एवं श्री सीताराम ट्रस्ट जयपुर द्वारा लोक वाद्यों अलगोजा, बांसुरी, झांझ, ढोलक, बांसुरी वादन प्रतियोगिता के साथ लोक भजन, रामधुनी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन जाएगा। जिसमें राजस्थान सरकार के पर्यटन विभाग की साझीदारी भी रहती है। इस वर्ष राजस्थान सरकार की भावनाओं एवं योजनाओं को ध्यान में रखते हुए महिलाओं को प्रोत्साहन देने हेतु महिलाओं की रस्साकसी, चमच दौड, भजन गायन आदि प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here