विप्र सेवा समिति मालपुरा द्वारा 10 सितबर को आयोजित होने वाले प्रतिभा समान समारोह की तैयारियां जोरों पर है तथा समिति से जुडे सभी सदस्य अधिकाधिक प्रचार-प्रसार कर शैक्षणिक सहित अन्य क्षेत्रों की प्रतिभाओं को समाज के मंच पर लाने के अथरक प्रयास में जुटे हुए है। समिति के रामजीलाल शर्मा ने बताया कि कक्षा 10 में 80 प्रतिशत, कक्षा 12 में 75 प्रतिशत, कला, वाणिय, विज्ञान स्नातक में 70 प्रतिशत, स्नातकोत्तर कक्षाओं में 65 प्रतिशत प्राप्तांक प्राप्त करने वाली प्रतिभाओं सहित वर्ष 2018 अगस्त से अगस्त 2019 तक राजकीय सेवाओं में चयनित प्रतिभाओं को समानित किया जाएगा। समिति सदस्य ने बताया कि योग्य प्रतिभाएं 5 सितबर तक अनिवार्य रूप से अपने दस्तावेज समिति के पास पहुंचा सकते है। इस हेतु कन्हैया ट्रैडर्स मालपुरा, पाराशर कप्यूटर, बालाजी ऑफसेट, एमपीएस संस्थान बृजलाल नगर में आवेदन पत्र जाम करवा सकते है।