महाविद्यालय स्टाफ सहित विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया

0
37

आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा राजस्थान जयपुर के आदेशानुसार महाविद्यालय में गुरूवार को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर महाविद्यालय में खेल प्रतियोगिता का आयोजन खेल प्रभारी डॉ एन के मीणा के निर्देशन में किया गया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ बी एल मीणा ने हरी झंडी दिखाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया और विद्यालय को मेजर ध्यानचंद की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनकी जीवनी से प्रेरणा लेने की सलाह दी। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों व महाविद्यालय स्टाफ ने उत्साह पूर्व भाग लिया। प्रतियोगिता में 100 मीटर की छात्र वर्ग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर दीपक जांगिड़, द्वितीय स्थान पर दिनेश बेरवा रहे। छात्रा वर्ग में 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान पर सपना प्रतिहार, द्वितीय स्थान पर पूजा चौधरी, शैक्षणिक वर्ग में पुरूष वर्ग में प्रथम स्थान पर डॉ. एन के मीणा खेल प्रभारी द्वितीय स्थान पर डॉ सुधीर सोनी, महिला वर्ग में प्रथम स्थान पर डॉ अंजना श्रीवास्तव, द्वितीय स्थान पर श्रीमती नीरज मीना, अशैक्षणिक स्टाफ वर्ग में 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान पर सुखपाल गुर्जर तथा द्वितीय स्थान पर शिवराज गुर्जर रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here