लाभार्थी शिविर में दी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी

0
60

केन्द्र सरकार के निर्देशों की पालना में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अन्तर्गत वर्ष 2019-20 में लक्ष्य अनुसार स्वीकृत आवासों के लाभार्थियों का दो दिवसीय कार्यशाला महेश सेवा सदन में आयोजित की गई। जिसमें प्रथम दिन 18 ग्राम पंचायतों के लाभार्थी तथा दूसरे दिन 18 ग्राम पंचायतों के लाभार्थी मौजूद रहेंगे। पंचायत समिति विकास अधिकारी राजेश्वरी यादव ने बताया कि कार्यशाला आयोजन का उद्देश्य है कि शिविर में लाभार्थियों को योजना से सम्बन्धित सामान्य जानकारी/ देय सहायता राशि / मकानों की टाईप डिजाईन/ निर्माण तकनीकी, नक्शों आदि की जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है। कार्यशाला में लाभार्थियों को अन्य योजनाओं एवं अन्य विभागों द्वारा क्रियान्वित योजनाओं की पात्रता के अनुसार लाभान्वित करने की जानकारी भी दी जा रही है। यादव ने बताया कि कार्यशाला में लाभार्थियों को महात्मा गांधी नरेगा से देय 90 दिवस की मस्टररोल जारी करना एवं अपना खेत अपना काम के तहत केटलशेड, बकरी शेड, भूमि स्वीकृतियां जारी करना, महात्मा गांधी नरेगा से एसबीएम / एमजी नरेगा से लाभान्वित नहीं लेकिन पात्र लाभार्थियों को स्वच्छ शौचालय की स्वीकृतियां जारी करना, समतलीकरण, चैक डेम आदि की जानकारी, सौभाग्य योजना से बिजली कनेक्शन, उज्जवला योजना से गैस कनेक्शन, श्रम विभाग की योजनाओं का लाभ (श्रमिक अधिकार कार्ड आदि), समाज कल्याण विभाग विभिन्न योजनाओं का लाभ, महिला एवं बाल विकास की योजनाओं का लाभ, महात्मा गांधी ग्रामोत्थान शिविर अन्तर्गत देय लाभ एवं जल शक्ति अभियान के अन्तर्गत लाभार्थियों को निर्माणाधीन आवासों पर वर्षा जल संग्रहण ढांचा निर्माण की जानकारी दी गई। बुधवार को कार्यशाला में ग्राम पंचायत आंटोली,आवडा, बरोल, चबराना, चैनपुरा, चान्दसैन, चावण्डिया, देशमा, देवल, डिग्गी, धौली, डूंगरीकलां, गनवर, इन्दोली, झाडली, कचौलिया, कडीला, कलमण्डा के लाभार्थी मौजूद रहे। वहीं गुरूवार को किरावल, कुराड, कांटोली, लावा, लाम्बाहरिसिंह, मलिकपुर, मोरला, नगर व पारली, पचेवर, राजपुरा, रिण्डलिया, सिन्धौलिया, सीतारामपुरा. सोडा, सोडा-बावडी, तिलांजू, टोरडी के लाभार्थी मौजूद रहेंगे। कार्यशाला में पंचायत समिति विकास अधिकारी राजेश्वरी यादव, समाज कल्याण विभाग से भरत सिंह गुर्जर, कनिष्ठ तकनीकी सहायक परशुराम शर्मा, आवास प्रभारी गणेश शर्मा, पंचायत प्रसार अधिकारी सत्यनारायण लड्डा, महिला बाल विकास विभाग से नीरज सिंह मौजूद रहे। कार्यशाला में लगभग 220 से अधिक महिला-पुरूषों ने भाग लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here