सोमवार के दिन कस्बे सहित आस-पास के कई गांवो से विभिन्न देवधामो के लिए पदयात्राओं धूम रही। कस्बे से श्रीकल्याण पदयात्रा संघ के तत्वावधान में डिग्गी स्थित कल्याणजी महाराज के दर्शनों के लिए 11 वीं पदयात्रा रवाना हुई। कस्बे से प्रस्थान करने वाली डिग्गी कल्याण पदयात्रा के संदर्भ में जानकारी देते हुए कमलेश लक्षकार ने बताया कि कस्बे से सोमवार को तिबारी वाले बालाजी धाम पर ध्वज की विधि-विधान से पूजा-अर्चना करने के साथ ही कल्याणधणी की भव्य झांकी सजाई गई। ध्वज पूजन के पश्चात सभी श्रद्वालु कस्बे के गणेशजी के मंदिर से प्रथम पूय का आर्शिवाद लेने के पश्चात गाजे-बाजे के साथ कल्याण महाराज के जयकारों के साथ डिग्गी के लिए रवाना हए। कस्बे से प्रस्थान करने वाली इस 11 वीं पदयात्रा के दौरान बड़ी संया में लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर यात्रा संयोजक राधेश्याम लक्षकार काकाजी, वार्डपंच कैलाश दरौगा, सीताराम टेलर, नाथूलाल, नरेन्द्रकुमार, उमेदसिंह, पूर्व सरपंच हरिश्चद्र पाराशर, धन्नालाल गुर्जर, राजेन्द्र प्रसाद गोठवाल, मुकेश टेलर, आदि उपस्थित रहे।