19 वीं विशाल पदयात्रा ने माणक चौक गणेश मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना कर शुरू किया सफर

0
53

श्री गणेश मित्र मंडल के तत्वाधान में त्रिनेत्र गणेश रणथभौर-सवाईमाधोपुर के लिए 19 वीं विशाल पदयात्रा बुधवार को माणक चौक गणेश मंदिर से रवाना हुई। बैण्ड-बाजों की धुन पर भगवान गणेश की महाआरती की गई तथा पं.राजाराम शर्मा द्वारा धर्मध्वजा की पूजा-अर्चना करवाई गई। गणेश मित्र मंडल व पदयात्रा संयोजक शंकर बाबर ने बताया कि मंडल के तत्वाधान में प्रतिवर्ष माणक चौक गणेश मंदिर से यात्रा रवाना होती है जो विभिन्न पडावों को पार करती हुई भगवान गणेश के दरबार में पहुंचती है। 19 वीं पदयात्रा के शाही निशान का विधिवत पूजन करवाकर पालिकाध्यक्ष आशा-महावीर नामा ने पदयात्रियों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया तथा सकुशल यात्रा पूर्ण करने की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर पदयात्रा संघ की ओर से पालिकाध्यक्ष आशा नामा का शॉल ओढाकर समान किया। बैण्ड-बाजों के साथ शहर के मुय बाजारों से होती हुई पदयात्रा रणथभौर के लिए रवाना होने पर धर्मप्रेमियों द्वारा जगह-जगह पदयात्रा पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया तथा पदयात्रियों के चरणस्पर्श कर पुण्य कमाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here